आज के समय हर कोई अपने आप में एक बेहतर एट्टियूड को रखना पसंद करते है इसलिए इस एट्टियूड को बनाए रखने के लिए इस तरह एट्टियूड शायरियां को पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी एट्टियूड शायरियां को पढ़ना या शेयर करना पसंद करते हैं तो ये एट्टियूड शायरियां आपके लिए है ।
मुझे मिटाने का ख्वाब देखने वाले,
तुम्हारे सोच पर भी राज करेंगे…!!

शौक लाजमी तेवर तीखे..
दुनिया जलै पीठ पीछे !!
जैसा तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं..
और जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते
इंतज़ार करिए जनाब,
तबाही और तेहलका दोनों एक साथ मचाएंगे….!!

गुस्सा तेज है मेरा इसलिए लोगों को लगता है
“मैं” गलत हूँ
मेरे जीने का तरीक़ा जमाने से अलग है
मैं इशारो पे नहीं ज़िद पर जीती हूँ !
बत्तमीज होने का एक तो फायदा है
फालतू लोग दोबारा मुँह नहीं लगाते

ये नफ़रत नहीं फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया….
मैं अपनी नजर में सही हूं
आपकी नजरिया भाड़ में जाए।।
हम वो है जो बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं !

में खुद को ही पसंद हूँ यहीं काफी हैं,
फ़िर कोई पसंद करें ना करें I don’t care…
लोग important हैं पर
self respect से ज्यादा नहीं..

Attitude नहीं है हम में..
बस हमारे साथ जो जैसा है उसके साथ वैसे हैं हम..