एट्टियूड शायरियां इन हिंदी फॉर बॉयज एंड गर्ल्स | Attitude Shayari
जब बात अपने दिल की या अपने अंदाज़ की हो, तो शब्दों का जादू अलग ही असर दिखाता है। Attitude शायरी वो एहसास है, जो आपके आत्मविश्वास, सोच और ज़िंदगी जीने के अंदाज़ को बयान करता है। ये शायरी केवल अल्फाज़ नहीं होती, बल्कि आपके व्यक्तित्व की झलक होती है।
इस ब्लॉग में हम आपके लिए चुनिंदा Attitude शायरियों का खज़ाना लेकर आए हैं, जो आपको और भी खास बनाएंगी। चाहे आप अपनी ताकत दिखाना चाहें या दुनिया को अपने अंदाज़ से रूबरू कराना, यहां आपको हर मौके के लिए कुछ खास मिलेगा।
अंजाम चाहे जो भी हो
पर खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे
अगर घमंड है रुतबे का,
तो दहशत से रूबरू करा दूं !
जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं
सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।
हरकतें बदल दीजिए वरना
हम हालात बदल देंगे !
दुनिया प्यार से नहीं साहेब,
दादागिरी से चलती है..!
जो नहीं हो सकता,
वही तो करना है.
चाहने वालों की दुआ और
जलने वालों का शुक्रिया
सब्र कर मेरे भाई उड़ेंगे मगर
अपने दम पर।
हम ज़ख्म गहरे देंगे
तुम थोड़ा सब्र तो करो।
बाप की चप्पल पहनने से,
बेटा बाप नहीं बन जाता !
तबाहियों का दौर है जनाब,
शांति की उम्मीद हमसे मत रखना
खुद के दम पर है हम..!!
ना किसीके आगे ना किसीके पीछे |
तमिज में रहो वरना
बत्तमीज तो हम भी है..!!
जिद है तो जिद ही सही
आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं !!
वक्त आने दो साजिश
नहीं शिकार करेंगे.!
शरीफ अगर शराफत छोड़ दें
तो अंजाम अच्छा नहीं होता !
हां थोड़े बदनाम है हम,
पर आपकी तरह गिरे हुए नहीं है !
मुझे कम मत समझना
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको
हम हम हैं जनाब फिर आप कोई भी हो
हमे घंटा फर्क नही पड़ता
दहशत आंखो में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं !
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं !
फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
मैंबस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…