Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Love Shayari For Download | लव शायरियाँ फॉर डाउनलोड

Updated On:
---Advertisement---

Love Shayari For Download | लव शायरियाँ जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है

अगर आप भी अपने साथी से अपनी भावनाओं का इज़हार करना चाहते हैं, तो ये “लव कपल शायरी” आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इन शायरियों के जरिए आप न केवल अपने प्यार को ज़ाहिर कर सकते हैं बल्कि अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।

मुझे तुमसे वहाँ मिलना है,

जहाँ बिछड़ने का कोई रिवाज ना हो !!

तुम आने का वादा तो करो,

हम तमाम उम्र गुजार देंगे इंतज़ार में !!

Love Shayari Download Image

तुम्हें देखकर मेरी शरारतें बढ़ जाती हैं,

वरना हम अच्छे खासे शरीफ हैं

एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं,

एक दूसरे के लिए होना जरूरी है !

Love Shayari Download Image

 

ख्याल रखा करो अपना,

मेरे पास तुम जैसा कोई नहीं हैं..

हाल पूछो तो बताऊ किस हाल में हु,

जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हु !!

तू मेरा वह पल है

जिसका इंतजार मुझे हर पल है

Love Shayari Download Image

 

जुड़े. हम ‘सबसे है,

पर डूबे सिर्फ ‘तुझमें है !!

ताबीज़ जैसे होते है कुछ लोग

बस गले से लगाते ही सुकून मिल जाता है ..!

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,

नसीब वाला इश्क़ हो तुम …!

Love Shayari Download Image

 

तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं

तो तुम ही सर दर्द भी हो

सुकून भी, तुमसे है..

और बेचैन भी तुम्हीं करते हो

सुकून भी, तुमसे है..

और बेचैन भी तुम्हीं करते हो

लोग सूरत पे मरते है जनाब

मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क़ है

Love Shayari Download Image

 

काश कोई ऐसा भी होता

जो हमे भी खोने से डरता..

मुझे तो सिर्फ तु चाहिए,

ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!

Download Image

 

---Advertisement---

Leave a Comment