अकेलेपन के दर्द को शब्दों में बयाँ करना आसान नहीं होता, लेकिन शायरी के ज़रिए इस एहसास को खूबसूरती से पिरोया जा सकता है। चाहे आप इसे पढ़ना चाहते हों या किसी को शेयर करना, ये अलोन शायरी आपके दिल के करीब होगी।
सस्ती चीजें और घटिया लोग,
शुरू में हमेशा अच्छे लगते हैं!!
अच्छा नहीं होता
ज्यादा अच्छा होना भी..!
बुरा वक्त है बदल जायेगा..
लेकिन बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे।
हमने छोड़ दिये वो लोग
जिन्हें ज़रूरत थी, पर कदर नहीं
सारा इल्जाम अपने सर ले कर,
हमने किस्मत को माफ कर दिया..!!
हम हर किसी के लिए
बस एक वक्त तक जरूरी होते है..!!
भरोसा करना
सबसे बड़ी बेवकूफ़ी है…
जब कोई नजरअंदाज करे,
तो नजर आना ही छोड़ दो..!!
जरुरत के वक्त
न रिश्ते दिखते हैं न रिश्तेदार !
लगाव” उस घाव का नाम है !
जो कभी भरता नहीं है!
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा थप्पड़..
किसी से की गई उम्मीद मारती है..
गलत तो नहीं थे हम,
पर साबित नहीं कर पाए.
जिन्हें एहसास न हो
उनसे शिकायत करना बेकार है….!!
हंसते हैं पर खुश नहीं,
जी रहे हैं मगर सुकून नही ..!
आज कल
अकेले रहने में ही सुकून है।
बदले नही,
समझ गए हैं ।
वक्त गुजारने का दौर है जनाब..
अदाकार मिलते हैं, वफ़ादार नहीं..!!
मन से उतर रहे हैं,
दिल में रहने वाले लोग !
पसंद के लोग
तकलीफ बहुत देते हैं….!!!