दो लाइन लव शायरी | Love Shayari In Two Line
प्यार कहे या मोहब्बत एक ऐसी फ़ीलिंग है, जो न सिर्फ़ दिलों को जोड़ता है बल्कि अल्फ़ाज़ को भी एक ख़ास रंगत देता है। जब मोहब्बत की बातें शायरी के ज़रिए बयां की जाती हैं, तो हर लफ़्ज़ एक नज़्म बन जाता है। ख़ासकर जब इन अल्फ़ाज़ में उर्दू की मिठास घुली हो, तो शायरी एक सुकून भरा एहसास बन जाती है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए ऐसी दो लाइन मोहब्बत भरी शायरी लाए हैं, जिनमें उर्दू के नर्मो-नाज़ुक अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल किया गया है। यह शायरी न सिर्फ़ आपके जज़्बात को बयां करेगी, बल्कि आपके दिल की आवाज़ भी बनेगी।
दो लाइन लव शायरी | Love Shayari In Two Line
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुख नही बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है
चाहत अधूरी रह सकती है पर…
खत्म कभी नहीं होती…!
लग सूरत पे मरते है जनाब
मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क़ है
हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं
मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं !
अंजान बन कर मिले थे
मगर अब जान बन गए हो !
अब क्या लिखूँ उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में बस कुछ यूँ समझ लो… चमकता चांद है लाखों सितारों में..!
गहरी थी रात पर हम खोए ही नहीं,
दर्द बहुत था दिल में पर हम रोए ही नहीं…
कोई नहीं हमारा जो पुछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या सोए ही नहीं!!!
मोहब्बत क्या है जब उस्के बगैर कोई सुख, सुख न लगे और उस्के साथ कोई दुख, दुख न लगे
इस वक्त को रोक लो, धड़कने चलने दो
इन ज़ुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो…
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे
वज़ह पूछोगे तो सारी उम्र गुज़र जाएगी
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो
मैं शब्द, तुम अर्थ
तुम बिन, मैं व्यर्थ..!
हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नही
हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है? बस एक ‘तुम’ मिली और जिन्दगी….मोहब्बत बन गई..