Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Motivation Shayari In 2 Line | मोटिवेशनल शायरियाँ इन दो लाइन 

Updated On:
---Advertisement---

Motivation Shayari In 2 Line | मोटिवेशनल शायरियाँ इन दो लाइन 

ज़िंदगी के सफ़र में हर कदम पर हमें मोटिवेशन की ज़रूरत होती है, और जब ये मोटिवेशन शायरी की ज़ुबान में मिले, तो इसका असर दिल और दिमाग़ दोनों पर गहरा होता है। इस ब्लॉग में हमने ऐसी दो लाइन की मोटिवेशनल शायरी को शामिल किया है, जो न सिर्फ आपके टारगेट को मज़बूत करेगी बल्कि आपको हर मुश्किल का सामना करने का हौसला भी देगी।

Motivation Shayari In 2 Line | मोटिवेशनल शायरियाँ इन दो लाइन 

कभी भी हार मत मानो, जीतने का असली मजा आखिरी वक्त पर होता है।

Motivation shayari 2 line Download Image

सिर्फ तकलीफें ही नहीं

हौसले भी तो ज़िन्दगी ही देती है

 

तीन बेहतरीन सलाह

1. सोचो मत, शुरुआत करो।

2. वादा मत करो, साबित करो।

3. बताओ मत, करके दिखाओ

 

क्यो भरोसा करता हैं गेरों पर,

जब चलना हैं तुझे अपने पैरो पर।

Motivation Shayari 2 line Download Image

भाड़ में जाए हालात,

मैं तो खुद अवसरों का निर्माण करता हूँ..!

 

धैर्य बनाकर रखें और मेहनत करते रहें

आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी बनेगी..!!

 

समय इंसान को सफल नहीं बनाता

समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

 

थोडा टेढे रहोगे तो चलते रहोगे,

पूरे सीधे हुए तो बात खत्म।

Motivation Shayari 2 line Download Image

ज़िद पर अड़ जाऊं तो मुड़ कर भी ना देखु

मेरे सब्र से अभी तुम वाकिफ़ ही कहाँ हो”

 

जो चीज आपको चुनौती देती है,

वही आपको बदलती है।

 

TIME लगे चलेगा,

लेकिन अपनी कहानी ख़ुद ही लिखना..!

Motivation Shayari 2 line Download Image

तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना

फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा

 

अपना काम करने में कोई शर्म नहीं और

मेहनत से बड़ा कोई धर्म नही |

 

धीरज रखो, क्योंकि “हर नया परिवर्तन”

आसान होने से पहले “मुश्किल हुआ करता है !!!

Motivation Shayari 2 line Download Image

सपने वो नहीं जो हम सोते समय देखते हैं,

सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।

 

थोड़ा महंगा पड़ा औरों के लिए जिंदगी जीना,

उम्र खर्च भी हुई कुछ हाथ भी ना लगा !

 

घमंड ना करना जिंदगी में, तकदीर बदलती रहती है, आईना वही रहता है, तस्वीर बदलती रहती है।

 

जिंदगी में तब तक भागते भागते काम करो

जब तक सोते सोते पैसे आना शुरू न हो जाए..!

 

अगर 1% भी मौका मिलता है..

तो पूरी जान लगा दो कामयाबी मिलना तय है.!!

 

हार तो वो सबक है, जो आपको

बेहतर होने का मौका देगी..!!

 

---Advertisement---

Leave a Comment