Build Strength

सिंपल स्टेप बड़ा असर

सही डाइट  

Strength बढ़ाने के लिए प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट खाएं।  

रोजाना एक्सरसाइज़ करें 

एक्सरसाइज़  से मसल्स मजबूत होती हैं। रोज़ाना 30 मिनट का समय निकालें। जैसे: पुश-अप्स, स्क्वाट्स और योग। 

अच्छी नींद  

नींद के दौरान शरीर रिलैक्स होता है और ताकत बढ़ती है। 

पानी की भरपूर मात्रा में पिएं 

रीर को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। 

तनाव कम करें 

तनाव शरीर पर बुरा असर डालता है। मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज से तनाव कम करें। 

छोटी-छोटी आदतें अपनाएं 

लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। हर दिन थोड़ा और एक्टिव रहें। 

शुरुआत करें आज से! 

आज ही से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।"