वॉर्म-अप 

वर्कआउट से पहले थोड़ी देर वॉर्म-अप करें, इससे मसल्स एक्टिव होते हैं। 

स्क्वाट्स करें

स्क्वाट्स से जांघ और घुटनों के मसल्स मजबूत होते हैं। 

लंग्स एक्सरसाइज

लंग्स एक्सरसाइज से पैरों के मसल्स और ग्लूट्स मजबूत होते हैं। 

डेडलिफ्ट एक्सरसाइज

डेडलिफ्ट से पीठ और पैरों के मसल्स मजबूत होते हैं। 

साइक्लिंग 

साइक्लिंग से पैरों के मसल्स और ताकत बढ़ती है।" 

लेग प्रेस मशीन

लेग प्रेस से पैरों की ताकत बढ़ती है। 

सही डाइट 

प्रोटीन से भरपूर डाइट मसल्स बनाने में मदद करता है। 

आराम करें

पैरों के मसल्स को आराम और सही नींद लेना होता है।