डार्क स्पॉट 

कान के नीचे डार्क स्पॉट्स क्यों होते हैं? 

साफ-सफाई है सबसे जरूरी

रोजाना फेस और कान के नीचे के हिस्से को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें। 

एक्सफोलिएशन का करें इस्तेमाल 

हफ्ते में 1-2 बार स्क्रब से डेड स्किन हटाएं। इससे डार्क स्पॉट्स हल्के हो सकते हैं।  

एलोवेरा जेल  

डार्क स्पॉट्स पर एलोवेरा जेल लगाएं। यह स्किन को नरम और दाग-धब्बों को हल्का करता है 

नींबू और शहद 

नींबू के रस और शहद को मिलाकर 10 मिनट तक लगाएं। इसे गुनगुने पानी से धो लें।  

सनस्क्रीन लगाना न भूलें  

सूरज की किरणों से बचने के लिए 30+ SPF वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। 

भरपूर पानी पिएं  

स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं। 

हेल्दी डाइट अपनाएं  

फल, सब्जियां और विटामिन-सी युक्त आहार से स्किन की रंगत निखरती है। 

इन टिप्स को रोज़ाना फॉलो करें और धैर्य रखें। डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हटेंगे। 

Info Zindagi एक एजुकेशनल वेबसाइट है अत इनका इस्तेमाल करने से पहले स्किन विशेषज्ञ से सलाह जरुर ले