सोफ पानी 

फायदे और इसे तैयार करने का आसान तरीका 

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

सोफ पानी अपच, पेट दर्द और गैस की समस्या से हमे आराम देता है और यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है 

वजन घटाने में मददगार

सोफ पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

स्किन को निखारता है 

सोफ पानी को लगातर पीने से हमारी स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। 

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए

सोफ पानी विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। 

सोफ पानी तैयार करने की विधि 

1. 1-2 चम्मच सोफ लें। 2. इसे रातभर 1 गिलास पानी में भिगो दें। 3. सुबह छानकर खाली पेट पिएं।

कब और कितना पिएं?

– सुबह खाली पेट 1 गिलास सोफ पानी पिएं। – दिन में 2-3 बार तक इसे पिया जा सकता है।

Disclaimer - Info Zindagi एजुकेशनल कन्टेन्ट शेयरिंग वेबसाइट है अत इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले