खामोशी को चुना है मैंने क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने..
कदर करने वालों को हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं!
मैं किसी का उतना हूँ, जितना कोई मेरा हैं।
वक़्त बदल देता हैं, आदतें भी और ख्वाहिश भी ।
बहुत मुश्किल है मर जाने तक ज़िंदा रहना।।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े तो इस से बड़ा कोई दर्द नही !.
अकेलापन कभी अकेला तो आता ही नहीं !!
मैं खुद अकेला रह गया सबका साथ देते देते
कौन सीखा है सिर्फ बातों से, सबको एक हादसा ज़रूरी है... !!