Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Positive Thought For Life | पॉजिटिव विचारों वाले कोट्स

Updated On:
---Advertisement---

Positive Thought For Life | पॉजिटिव विचारों वाले कोट्स

हमारी ज़िंदगी में चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ का आना कोई बड़ी बात नहीं हैं, क्योंकि इन्हें पार करने का हौसला हमें अपने भीतर से ही मिलता है। पॉजिटिव सोच और भरोसा ही हमें इन मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करती है। इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे पॉजिटिव कोट्स शेयर करेंगे, जो आपको जीवन की हर कठिनाई से बाहर निकलने में मदद करेगी

Positive Thought For Life | पॉजिटिव विचारों वाले कोट्स

 

सुकून वहाँ नहीं जहाँ धन मिलें,

सुकून वहाँ हैं जहाँ मन मिलें..!!

 

थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा ऐ ज़िन्दगी,

तू देख, मैं फिर जीत जाऊँगा

 

जीवन वह नहीं है जो हमें मिला है,

जीवन वह है जो हम बनाते हैं..!

 

हार को भी सहना सीखिए क्योंकि

हर रास्ते पर जीत नहीं लिखी होती..!!

 

पैसा इंसान ने बनाया लेकिन

आज इंसान गुलाम है पैसे का !

 

जितनी बार मैं हारता हुँ

उतनी ही बार मैं कुछ नया सीखता हु

 

इज्जत दीजिए इज्जत लीजिए सबके लिए एक हीं रूल हैं.. और जिनकी नजरों में हम कुछ भी नहीं वों हमारी नजरों में भी फिजूल हैं..!!

 

नदियां कभी उल्टी, दिशा में नहीं बहती। इसलिए आप भी नदी की, तरह जीने का प्रयास करें। अतीत को भुलकर, भविष्य पर ध्यान दें।

 

हर क्षण

सीखना ही ज्ञानी का स्वभाव है !!

 

आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी अंदर है और उस परमात्मा से मिलने का रास्ता भी अंदर है।

 

सोच ये नही होनी चाहिए की रास्ता अच्छा मिले, बल्कि ये होनी चाहिए की जहां पांव रखे वो रास्ता अच्छा हो जाए।

 

समय नदी की तरह है, आप एक ही पानी को दो बार नहीं छू सकते, क्योंकि जो प्रवाह जा चुका है, वह फिर नहीं आएगा। इसलिए अपने जीवन के हर पल का आनंद ले

 

कभी भी अपने आप को कम मत समझिये

आप उससे बढ़कर हैं, जितना आप सोचते है..!!

 

आप अपने आप को सूर्य जैसा बनाने की कोशिश करें ताकि आपसे आंखें मिलाने के लिए दूसरों की सहायता लेनी पड़ें।

 

हताश और निराश व्यक्ति को जब कोई रास्ता दिखाई नहीं देता तो वह उधर कदम बढाता है जिधर कोई प्रकाश की किरण नज़र आती है।

 

संस्कार में झुक जाऊं, वह बात अलग है, पर गलत के आगे झुक जाऊं, ऐसा मेरा किरदार नहीं !

 

जिस काम से आपका घर चलता हो

उस काम को करने से कभी शर्म

 

---Advertisement---

Leave a Comment